सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सोनचिड़िया' की रिलीज के लिए तैयार हैं. जो एक डकैत-ड्रामा है. 'सोनचिड़िया' के निर्माताओं ने डकैत युग की प्रामाणिकता को बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. देहाती लुक को बनाए रखने के लिए 'सोनचिड़िया' के पूरी कास्ट ने फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ही कॉस्ट्यूम पहनी.
फिल्म के मेकर्स को वेशभूषा पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ा क्योंकि वेशभूषा का देहाती लुक बनाए रखने के लिए किसी भी तरह की एक्सपेरिमेंट की आवश्यकता नहीं थी.
फिल्म के ट्रेलर में मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र के 1970 के दशक को दिखाया गया है. ट्रेलर में चंबल के प्रसिद्ध डकैतों की कहानी और उनके स्थानीय पुलिस के साथ विद्रोह को दिखाया गया है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत एक बिलकुल नए रफ और टफ लुक में नजर आएंगे.
सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट की है. इससे पहले वो 'उड़ता पंजाब' और 'इश्किया' जैसी फिल्म बना चुके हैं. ये फिल्म 1 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.