प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने फिल्म 'केदारनाथ' के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स कई सारी कंपनियों को बेचे हैं, यह विवाद अब और भी बढ़ गया है. अब मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ 1,176 पेज की चार्जशीट फाइल की है.
फाइल की गई चार्जशीट के अनुसार प्रेरणा, उनकी मां प्रतिमा और पार्टनर अर्जुन एन कपूर (क्रिअर्ज डायरेक्टर) ने 'पैडमैन' और 'केदारनाथ' के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स गोथिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ डील साइन की और बाद में केदारनाथ के डिस्ट्रीब्यूशन पद्मा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और भगनानी पूजा फिल्म्स को बेच दिए. EOW (Economic Offences Wings) का कहना है कि प्रेरणा ने गलत तरीके से तीनों कंपनियों से मोती रकम वसूली. इस बात का भी खुलासा किया गया कि भगनानी को पैडमैन के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के लिए 10 करोड़ रुपये देने थे. यही रकम उन्हें केदारनाथ के लिए भी ऑफर की गई थी. कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार 15 अप्रैल 2018 तक क्रिअर्ज को पूजा फिल्म्स को 20 करोड़ रुपये देने थे और फ़ैल होने पर उन्हें अगली फिल्म के रेवेन्यू से पूजा फिल्म्स को वह सारे पैसे देने थे. सोनी फिल्म्स को भी उस कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाया गया था.
जब क्रिअर्ज कमिटमेंट्स पूरा नहीं कर पाई भगनानी को पता चला कि गोथिक एंटरटेनमेंट भी पैडमैन के रेवेन्यू के लिए क्लेम कर रही है. 7 दिसंबर को EOW ने प्रेरणा को हिरासत में ले लिया. फ़िलहाल उन्हें भायखला जिला कारागार में रखा गया है. उनकी मां और पार्टनर को पुलिस ने अबतक गिरफ्तार नहीं किया है. EOW प्रेरणा के खिलाफ दो और क्रिमिनल केस की जांच कर रही है. हालंकि प्रेरणा का कहना है कि क्रिअर्ज की गतिविधियों से उनका कोई लेना देना नहीं है. EOW का कहना है कि KriArj Entertainments के आधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरोड़ा का नाम कंपनी के संस्थापकों के तौर पर दिखाया जाता है. ऐसे में वह ये नहीं कह सकती कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है.