बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और एक्ट्रेस यामी गौतम स्टारर 'उरी: सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को साल 2019 की शुरुआत में धमाकेदार हिट देकर एक अच्छी शुरुआत की है. एक कम बजट की फिल्म होने के बावजूद इसने अपने नाम कई रिकॉर्ड किये हैं. ऐसे में कम समय में अपनी अलग जगह बनाने वाले विक्की कौशल को लेकर एक खास बात सामने आई है. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है यह पूरी खबर.
अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जानें वाले एक्टर विक्की कौशल के बारे में आप यह बात शायद नहीं जानते होंगे कि उन्होंने पहली बार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 2013 की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में रोल के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन वह सफल नहीं हुए. भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर ने लीड रोल किया था.
‘सुपर डांसर 3’ के सेट पर जानिए क्यों ‘रो’ पड़े रणवीर सिंह
विक्की ने एक जानेमाने अखबर को दिए इंटरव्यू के दौरान अपने करियर से जुडी कई चीजों के बारे में बात की और उनसे पर्दा उठाया. अपने ऑडिशन के बारे में, विक्की ने कहा, “मेरा पहला ऑडिशन भयानक था. यह एक बड़ी फिल्म में एक छोटी सी भूमिका के लिए था और मुझे एहसास हुआ कि मैं हर चीज से कितनी दूर हूं. अपने घर के रास्ते पर मैं था, मैंने तब सोचा 'विक्की अब तो तूने जॉब लेटर भी फाड़ दिया!' मैं डरा हुआ था लेकिन सचमुच हार नहीं सकता था."
अपने पिछले इंटरव्यू में विक्की ने कहा था कि "उन्हें इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद नौकरी की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने वास्तव में ऑफर लेटर को "फाड़" दिया था."
2015 में मसान के साथ अपनी शुरुआत करने से पहले, विक्की फिल्मों ने लव शव ते चिकन खुराना और बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्मों में छोटी किरदार किये थे. मसान के बाद, विक्की ज़ुबान, रमन राघव 2.0, राज़ी और संजू में दिखाई दिए. वहीं बात करें फिलहाल की तो उनकी आखिरी फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाते हुए अब तक 192.84 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है.