डायरेक्टर कृष और एक्ट्रेस कंगना रनोट के बीच चल रही तनातनी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों डायरेक्टर कृष ने कंगना के ऊपर यह आरोप जड़ा था कि मणिकर्णिका का एक बड़ा हिस्सा उन्होंने की डायरेक्ट किया है और कंगना ने इसमें सिर्फ माइनर ट्वीकिंग करके खुद पूरा क्रेडिट ले लिया.
यही नहीं फिल्म में काम कर चुके अन्य आर्टिस्ट्स ने भी कंगना के ऊपर उनका रोल छोटा करने या पूरी तरह एडिट करने का आरोप भी लगाया था. आपको बता दें कि, फिल्म मणिकर्णिका का निर्देशन पहले कृष ही कर रहे थे लेकिन कंगना के साथ पटरी ना बैठ पाने के कारण उन्हें फिल्म से हाथ धोना पडा था.
कृष के लगाए आरोपों के बाद अब कंगना ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि, 'यदि कृष को मुझ से कोई दिक्कत थी तो उन्हें मेरे से मिलकर बात करना चाहिए थी ना कि अपना दुखड़ा लेकर मीडिया के पास जाना चाहिए था. कंगना ने आगे कहा कि 'मेरी बहन ने उनसे मिलने के लिए मैसेज तक किया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, बल्कि वह तो इस बात को लेकर कन्फर्म थे कि निर्देशन के मामले में फिल्म पूरी तरह से चौपट हो चुकी है, लेकिन जब बाद में उन्होंने इसे देखा तो खुद आश्चर्य में पड़ गए कि यह इतनी अच्छी कैसे बन गई.'
कंगना की मानें तो कृष को फिल्म देखकर यह भरोसा ही नहीं हुआ कि इसे कोई इतना अच्छा भी बना सकता है. बहरहाल, आने वाले कुछ दिनों तक यह मामला ठंडा होता नज़र नहीं आ रहा है. आपको बता दें कि फिल्म मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है और फिल्म ने अब तक 150 करोड़ की कमाई कर ली है.