फरवरी का महीना यानी प्यार करने वालों के लिए प्यार के मौसम की आज से शुरुआत हो चुकी है. आज से यानी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है. आज इस वीक की रोज़ डे से शुरुआत हो रही है. ये इश्क का हफ्ता पूरे 7 दिन चलता है. रोज़ डे के अवसर पर हम आपको बताएंगे बॉलीवुड के कुछ ऐसे गाने जिसमे गुलाब का ज़िक्र होता है.
ये एक ऐसा हफ्ता होता है जिसका इंतज़ार प्यार करने वाले पूरे साल करते हैं. आइए एक नज़र डालते हैं हिंदी सिनेमा के कुछ ऐसे ही गानों पर जिसमे गुलाब ने अपनी खुशबू की महक छोड़ी है.
- गुलाबी आंखे जो तेरी देखीं (1970) –
साल 1970 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की मूवी ‘द ट्रेन’ उसमे फिल्माया गया गाना ‘गुलाबी आंखे जो तेरी देखीं...’ में गुलाब शब्द का उपयोग जितनी संजीदगी से किया गया है. वो वाकई काबिले तारीफ़ है. इस गाने को मोहम्मद रफ़ी ने अपनी आवाज़ दी थी.
- गुलाबो- शानदार (2015)
साल 2015 में आई शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की मूवी शानदार में फिल्माया गया गाना ‘गुलाबो’ को भी आप आज के दिन के अवसर पर सुन सकते हैं. भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न कर सकी थी, लेकिन फिल्म के इस गाने को लोगों ने जरुर पसंद किया था.
- गुलाबी- शुद्ध देसी रोमांस (2013)
फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के गुलाबी गाने में भी गुलाब शब्द का उपयोग हुआ है. जिस गाने पर आप आज अपनी पार्टनर के एक नज़र ज़रूर घुमा सकते हैं. इस गाने को सुशांत सिंह राजपूत और वाणी कपूर के ऊपर फिल्माया गया था.
- भेजा है एक गुलाब- शिकारी (2000)
साल 2000 में फिल्म शिकारी में ये गाना किंग ऑफ रोमांस आवाज़ के लिए मशहूर कुमार सानु ने गाया था. इस गाने को में भी गुलाब शब्द का उपयोग किया गया था. जिसे आज आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ सुन सकते हैं.
- तेरा चेहरा मुझे गुलाब- आपस की बात (1981)
फिल्म ‘आपस की बात’ में अभिनेता राज बब्बर अभिनेत्री के लिए ये गाना गाते हुए दिख रहें हैं. इस गाने में भी बड़ी खूबसूरती से गुलाब शब्द को उपयोग में लाया गया है.
- खिलते हैं गुल यहां- (1981)
इस गाने में भी अभिनेता शशि कपूर अपनी महबूबा को रिझाने के लिए गाना गाते हुए दिख रहें हैं. रोज डे के मौके पर आप बॉलीवुड का ये गाना भी अपने इश्क के साथ सुन सकते हैं.
- फूल गुलाब का- बीवी हो तो ऐसी (1988)
आज के मौके पर आप अभिनेत्री रेखा पर फिल्माया ये गाना भी सुन सकते हैं. जिसमे अपनी महबूबा की तुलना गुलाब के फूल से की जा रही है.
- तू कली गुलाब की (1964)
अगर आपको थोड़े पुराने गानों का शौख है तो आप बॉलीवुड के साल 1964 में फिल्माए इस गाने पर भी नज़र घुमा सकते हैं. जिसमे भी गुलाब का ज़िक्र तो हुआ ही है.
9.कच्ची कली गुलाब की- खुदा कसम (1981)
‘जवान होकर बचपना न करिए हुज़ूर, कच्ची कली गुलाब की ऐसे ना तोड़िए’ साल 1981 में आई फिल्म ‘खुदा कसम’ के इस गाने पर भी आप आज के दिन एक नज़र तो मार ही सकते हैं.
- गुलाब जिस्म का यूंही नही खिला होगा- अंजुमन (1986)
फिल्म ‘अंजुमन’ के इस शांत गाने को भी आज रोज़ डे के मौके पर याद किया जा सकता है. इस गाने में भी ‘गुलाब’ का उपयोग बड़ी प्रखर तरीके से किया गया है.
बॉलीवुड के इन सब सदाबहार गानों से आप भी अपने इश्क वाले हफ्ते की शुरुआत कर सकते हैं. गुलाब के साथ साथ इन गानों को तोहफे के रूप में भी आप अपने हमसाथी को दे सकतें हैं.
आपको बता दें कि बॉलीवुड की फिल्मों का भी रोज़ डे से कुछ खास ही कनेक्शन रहा है. कई अभिनेताओं ने अपनी महबूबा को गुलाब का फूल देकर ही इम्प्रेस किया है. उन्ही अभिनेताओं में नाम आता है हिंदी सिनेमा के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख़ खान का जिन्होंने अपनी कई फिल्मों में गुलाब से ही अपने इश्क का दिल जीता है.
ऐसी ही एक उनकी ‘सुपरहिट’ मूवी है ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जिसमे अभिनेता शाहरुख़ खान काजोल से माफ़ी मांगने के लिए उनके लिए लाल गुलाब लेकर आते हैं. दोनों गुलाब के साथ एक दूसरे की आंखों में खो जाते हैं.