'उरी' की ग्रैंड सक्सेस के बाद रॉनी स्क्रूवाला की प्रोडक्शन कंपनी RSVP टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के खेल जीवन को पर्दे पर लाएंगे.
बायोपिक बनने की खबर पर रिएक्ट करते हुए सानिया ने कहा, 'मैं एक्ससाइटेड साथ ही नर्वस भी हूं. ऐसे लग रहा है पेट में तितलियां उड़ने लगी हैं. जब आप की कहानी परदे पर आनेवाली हो. ऐसा मेरे साथ उस समय भी हुआ था जब मेरी बायोग्राफी आनेवाली थी.
रोनी स्क्रूवाला ने फिल्म के सभी ऑफिशियल राइट्स खरीद लिए है. सानिया की भूमिका को पर्दे पर दिखाने के लिए इंडस्ट्री की कुछ मशहूर अभिनेत्रियों स बात चल रही है. मेकर्स ने फिल्म को हिंदी के साथ अन्य भाषाओं में भी बनाने का प्लान किया है. इसे अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. बता दें, पिछले 30 साल में सानिया महिला और पुरुष केटेगरी में सिंगल्स में 27वें नंबर और डबल्स में वर्ल्ड नंबर 1 पर है.
2019 में इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा चुकी कई महिलाओं के जीवन पर बायोपिक बन रही है. कारगिल युद्ध के दौरान कमाल दिखाने वाली एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में जान्हवी कपूर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मशहूर शूटर्स चंद्रो और प्रकाशी तोमर की बायोपिक में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी.