By  
on  

'हॉउसफुल 4' एक्ट्रेस कृति सेनन ने साजिद खान के खिलाफ MeToo मूवमेंट को किया सपोर्ट

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े स्टारर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस्ड कॉमिक फिल्म 'हाउसफुल 4' को पिछले साल 20 नवंबर 2018 को व्रैप कर दिया गया था. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से यह फिल्म विवादों से घिरी हुई थी. दरअसल अक्टूबर में, फिल्म डायरेक्टर साजिद खान ने कई यौन उत्पीड़न की घटनाओं के आरोप लगने के बाद फिल्म की डायरेक्शन से अपना हाथ खिंच लिया. जिसके बाद डायरेक्टर फरहाद सामजी ने डायरेक्शन की कमान संभाली.

यह पूरा मामला होने के कुछ महीनों बाद, एक्ट्रेस कृति ने साजिद के खिलाफ MeToo मूवमेंट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि इससे लोगों की चीजों को देखने का तरीका बदल गया है. यह बताते हुए कि यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए लंबे समय में होने वाली सबसे बड़ी बात है, उन्होंने एक जानेमाने अखबार से इंटरव्यू में कहा, "अब डर है कि अगर आप कुछ गलत करते हैं, तो आप इस से बच नहीं सकते. मुझे नहीं पता कि बचे हुए लोगों को कितना न्याय मिला है क्योंकि दुख की बात है, केवल इतना ही आप अपनी बात साबित करने के लिए कर सकते हैं क्योंकि बहुत सारे उत्पीड़न बातों से किए जाते हैं, जिसका कोई गवाह नहीं होते."

रणवीर सिंह के जीवन में जानिए कब आया था सबसे मुश्किल...

कृति ने आगे कहा, "यह समझ में आता है कि यदि कोई जीवित व्यक्ति सार्वजनिक रूप से आरोपों के साथ बाहर नहीं आना चाहता है, लेकिन पुलिस और न्यायपालिका को उनकी पहचान जानना आवश्यक है. मुझे खुशी है कि #MeToo हुआ और सामने आई."

आपको बता दें कि 2008 की फिल्म हॉर्न ओके प्लेजेस के सेट पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद से जानेमाने एक्टर नाना पाटेकर को भी फिल्म 'हॉउसफुल 4' से निकाल कर उनकी जगह एक्टर राणा दग्गुबाती को लिया गया. 'हॉउसफुल 4' इस दिवाली में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive