प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर बन रही बायोपिक की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय पर्दे पर प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे. पिछले दिनों विवेक ने नरेंद्र मोदी बायोपिक का पहला पोस्टर लॉन्च किया था. जिसमें उनका का लुक काफी हद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलता जुलता है. इस फिल्म को मैरी कॉम फेम डायरेक्टर उमंग कुमार डायरेक्ट करेंगे.
फिल्म की शूटिंग इसी साल 28 जनवरी से गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में की गई जो 8 फरवरी तक चली.इस दौरान मोदी बायोपिक का एक बड़ा हिस्सा अहमदाबाद सहित कच्छ और भुज में भी शूट हुआ है. विवेक ओबेरॉय के पिता और अभिनेता सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. बायोपिक का पोस्टर 23 विभिन्न भाषाओं में लॉन्च किया गया था. इस बायोपिक के पोस्टर पर कैप्शन लिखा है, ‘देशभक्ति ही मेरी शक्ति है’.
गौरतलब है कि पहले इस फिल्म के लिए परेश रावल का नाम सामने आ रहा था लेकिन उनके द्वारा इस प्रोजेक्ट को छोड़ने के बाद पीएम मोदी का किरदार निभाने के लिए विवेक को चुन लिया गया.उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 2019 लोकसभा चुनावों से पहले रिलीज कर दी जाएगी.