राइटर तुषार हीरानंदानी, अनुराग कश्यप के सह-निर्माण के साथ फिल्म निर्देशन में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. ये फिल्म दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला शार्पशूटर के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है, जिन्हें 'रिवॉल्वर दादीज' के नाम से जाना जाता है, जो कि 86 वर्षीय चंद्रो तोमर और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर, 81 की कहानी है. ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जौहरी गांव की रहने वाली हैं. फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर प्रमुख भूमिका में हैं.
हालांकि अफवाहें थी कि बजट में कमी और फैंटम फिल्म्स के बंद होने के कारण ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है. लेकिन इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए तापसी और भूमि ने सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा की है. तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें वो शॉर्पशूटर चंद्रो तोमर, प्रकाशी तोमर, भूमि पेडनेकर और अनुराग कश्यप संग नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'कभी हमारी पिक्चर में अड़ंगा लगा देते हैं कभी टाइटल की मारा-मारी, मैंने सोचा मैं खुद ही अपने माध्यम से पिक्चर अनाउंस कर देती हूं. अब जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ लो! हमारे देश की सबसे बूढ़ी व शानदार शूटर्स की शूटिंग शुरू कर रही हूं.'
https://twitter.com/taapsee/status/1094099128714448896
वहीं भूमि पेडनेकर ने इसी तस्वीर को शेयर करके लिखा, 'ओल्ड इज गोल्ड और ये निश्चित ही गोल्ड है. मैं काफी उत्साहित हूं क्योंकि दुनिया की सबसे बूढ़ी शॉर्पशूटर्स पर फिल्म शूट करने जा रही हूं.'
https://twitter.com/bhumipednekar/status/1094098939203051521
इस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल 'वुमनिया' है. इस फिल्म में प्रकाश झा, विनीत सिंह, शाद रंधावा जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग अगले सप्ताह से उत्तर प्रदेश में शुरू होगी और मेकर्स की कोशिश है कि अप्रैल तक फिल्म पूरी हो जाए. इस फिल्म को मेकर्स 2019 की आखिरी तिमाही में रिलीज करना चहाते हैं.