कंगना रनोट की फिल्म 'मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ झांसी' शुरू से ही विवादों में है. डायरेक्टर कृष के बीच में ही फिल्म छोड़ के जाने से लेकर कर, सोनू सूद वॉक ऑउट करने तक को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई. हालांकि अब फिल्म रिलीज हो गई है, लेकिन लगता है कि कंगना की जंग अभी खत्म नहीं हुई है. फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद कंगना रनोट ने मीडिया से बातचीत में फिल्म इंडस्ट्री को वाट लगाने की बात कही और एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया. लेकिन इन तमाम विवादों के बीच दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, कंगना के सपोर्ट में उतरे हैं.
अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फैन्स के साथ #AskAnupam चैट सेशन किया. जिसमें उनके एक फैन ने उन्हें कंगना रनौत के सपोर्ट में ट्वीट करने के लिए कहा. ट्वीट में लिखा था, #AskAnupam बॉलीवुड का कोई भी व्यक्ति कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म को सपोर्ट नहीं कर रहा है. क्या आप उनके समर्थन में ट्वीट कर सकते हैं?” जिसके बाद अनुपम खेर ने ना सिर्फ अपने ट्वीट में कंगना रनोट को रॉकस्टार कहा बल्कि महिला सशक्तिकरण का असल उदाहरण भी कहा.
अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, '#KanganaRanaut एक रॉकस्टार है. वो शानदार है. मैं उनकी और उनके प्रदर्शन की सराहना करता हूं. वो #WomenEmpowerment का वास्तविक उदाहरण भी है.'
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1094047232222027778
बता दें, 25 जनवरी को रिलीज हुई कंगना रनोट की फिल्म मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.