By  
on  

सिंटा का एक्टफेस्ट इस हफ्ते मुंबई में होगा शुरू, ये हस्तियां करेंगी शिरकत

सिंटा (सिनेमा और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) द्वारा मुंबई में 15 और 16 फरवरी को एक्टफेस्ट(ActFest) का आयोजन किया जाएगा। यह कलाकारों का फेस्टिवल है जिसमे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों से लेकर इंटरनेशनल डेलिगेट्स और एस्पायरिंग एक्टर्स हिस्सा लेंगे। यह आयोजन एक तरह से एक्टर्स के लिए ‘कुम्भ’ मेले जैसा ही है, जिसमे एक ही मंच पर अलग-अलग प्रतिभाओं को आपस मे बात करने और अपने अपने अनुभव साझा करने का मौका मिलेगा।

दो दिवसीय यह आयोजन 48 ऑवर्स फ़िल्म प्रोजेक्ट के साथ कोलैबोरेशन में 15 और 16 फरवरी को मुंबई के मुकेश पटेल ऑडिटोरियम और श्री वीले पार्ले केलावानी मंडल में रखा गया है।दो दिवसीय इस फेस्टिवल में हज़ार से ज़्यादा स्टार्स एस्पायरिंग स्टार्स और विदेशी डेलिगेट्स के आने की संभावना है। साथ ही इस दौरान विभिन्न वर्कशॉपस जैसे वॉइस कल्चर,ग्रुमिंग, फैशन, बॉडी लैंग्वेज, स्ट्रैस मैनेजमेंट आदि का भी आयोजन किया जाएगा।

इस फेस्टिवल में सारा अली खान, विक्की कौशल,बॉबी देओल, मनोज वाजपेयी, रसिका दुग्गल, स्वरा भास्कर, गजराज राव, रवीना टंडन, मकरंद देशपांडे, काम्या पंजाबी, सतीश कौशिक,नीना गुप्ता,सुमित व्यास,कुब्रा सेत,शिखा तलसानिया,सचिन खेडेकर समेत कई सेलेब्स हिस्सा लेंगे। इस इवेंट का नॉलेज पार्टनर सुभाष घई का व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल स्कूल है।

सिंटा के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने इस बारे में बताते हुए कहा-व्हिसलिंग वुड्स मीडिया और एंटरटेनमेंट की पढ़ाई में वर्ल्ड का तीसरा सबसे बड़ा इंस्टीटयूट है। सुभाष घई बिजी हैं इसलिए उनकी जगह उनकी बेटी मेघना इस इवेंट का हिस्सा बनेंगी.आप लोग मीटू आरोपों की बात कर रहे तो आपको बता दूँ कि घई साहब पर लगे आरोप झूठे साबित हो चुके हैं,अगर वह इस फेस्ट में आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive