By  
on  

'सोनचिरैया' में रियलिस्टिक लुक लाने के लिए भूमि पेडनेकर को घंटों करवाना पड़ता था मेकअप

अभिषेक चौबे की बहुप्रतीक्षित फिल्म सोनचिरैया 1 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर 8 मार्च को रिलीज किया गया था जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, रणवीर शौरी, मनोज बाजपाई, आशुतोष राणा और भूमि पेडनेकर दमदार रोल्स में नज़र आ रहे हैं.

फिल्म में भूमि पेडनेकर का गेटअप एकदम चम्बल की महिला वाला है. एक बार तो उन्हें देखकर यकीन करना ही मुश्किल हो जाता है कि यह भूमि पेडनेकर ही हैं या कोई और...आपको बता दें कि भूमि पेडनेकर के चंबल की महिला के रोल में हुए इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे घंटों का मेकअप और कड़ी मेहनत है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूमि पेडनेकर के स्किन शेड को 3-4 डिग्री डार्क रखा गया था, ताकि वह पहली नज़र में ही एक ऐसी महिला लगें जो चंबल के मैदानी इलाके में भरी धूप और गर्मी में काम करती है. यह पहली बार नहीं है जब भूमि पेडनेकर इस प्रकार के ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरी हैं.

फिल्म 'दम लगा के हईशा' के लिए भूमि ने अपना वज़न बढाया था और एक ओवरवेट महिला का करैक्टर प्ले किया था जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था. इससे पहले भूमि पेडनेकर ने 'टॉयलेट एक प्रेम कथा', 'शुभ मंगल सावधान' और जोया अख्तर की फिल्म 'द लस्ट स्टोरीज' में अपने दमदार अभिनय से तारीफें बटोरी थीं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive