By  
on  

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ला सकते हैं इस फेमस लोक कलाकार की बायोपिक

मौजूदा दौर भारतीय हिंदी सिनेमा में एक तरह से बयोपिक्स की बरसात सी हो रही है. बॉलीवुड के संजीदा अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे’ ने तो बड़े पर्दे पर दस्तक दे ही दी है. ये फिल्म भी बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक ही थी. इस फिल्म में नवाज़ के अभिनय की भी काफी तारीफ हुई है.

एक लीडिंग डेली की रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी पद्म विभूषण से नवाजी जा चुकीं तीजन बाई के ऊपर एक फिल्म लेकर आ सकते हैं. आपको बता दें कि तीजन बाई छत्तीसगढ़ की मशहूर कलाकार रह चुकीं हैं.

https://www.instagram.com/p/BtIleTfgkAP/?utm_source=ig_web_copy_link

 

तीजन बाई छत्तीसगढ़ी भाषा में ‘पांडव की कथा’ के लिए काफी लोकप्रिय हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि नवाज़ अपने संघर्ष के दिनों से ही तीजन बाई के काफी बड़े प्रशंसक रहें हैं. वो उनके कार्यक्रम को लाइव भी देख चुकें हैं. लेकिन इनके ऊपर फिल्म बनाने का विचार आया है नवाज़ की पत्नी आलिया को, उन्ही ने नवाज़ के सामने इस फिल्म के लिए अपना प्रस्ताव रखा है.

इस बारे में लीडिंग डेली से बात करते हुए आलिया ने कहा कि ‘मैं हमेशा से अम्मा यानी तीजन बाई के ऊपर फिल्म बनाना चाहती थी. उसका कारण है इनकी प्रतिभा, इस उम्र में भी इनको देखकर आदमी बहुत कुछ सीख सकता है.’

आगे बोलते हुए आलिया सिद्दीकी ने कहा कि ‘जब समाज ने औरतों के लिए कई नियम बनाकर रखें हैं तब अम्मा रोज़ इन नियमों का बगावत करतीं हैं. मेरी दिल से इच्छा है कि इस फिल्म में इनके नाना जी का किरदार अमिताभ बच्चन जी करें.’ आपको बता दें कि रियल लाइफ में तीजन बाई के नाना जी ने उनके करियर के सफ़र में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive