पिछले साल सितम्बर से इंडिया में जोर पकड़ चुके मीटू मूवमेंट में क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल का नाम भी सामने आया था. विकास बहल पर एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद लगातार वो सुर्खियों में रहे. इन्ही विवादों के चलते फिल्म ‘सुपर 30’ के पोस्ट प्रोडक्शन काम को कुछ समय के लिए होल्ड पर रख दिया गया जो कि बतौर निर्देशक विकास की अगली फिल्म थी लेकिन आरोपों के चलते उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ गया. फिल्म के फाइनल पार्ट की एडिटिंग के लिए मेकर्स नए फिल्ममेकर की तलाश कर रहे थे और अब यह तलाश अनुराग कश्यप पर जाकर ख़त्म हुई है.
सुनने में आ रहा है कि विकास के पुराने दोस्त और उनकी बंद हो चुकी प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स के को-फाउंडर अनुराग कश्यप को फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम सँभालने का जिम्मा मिला है.अनुराग ने एक वेबसाइट से बातचीत में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा-इस समय मैं अपनी दूसरी प्रोडक्शन फिल्म वुमनिया को शुरू कर चुका हूं लेकिन मैं सुपर 30 के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी देखूंगा.
बताया जाता है कि ऋतिक अनुराग के प्रति आश्वस्त थे और चाहते थे कि वह ऑन बोर्ड आएं.हालांकि अनुराग ने कहा कि वह इस काम की जिम्मेदारी तब ही संभालेंगे जब विकास इसमें अपनी स्वीकृति देंगे और अब विकास को इसमें कोई आपत्ति नहीं है.अनुराग ने आगे कहा कि फिल्म से लगभग 30 लोग डेब्यू कर रहे हैं और यह जिम्मेदारी है क्योंकि इसमें काफी पैसा लगा हुआ है.फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होने वाली है जिसमें ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर नजर आएंगे.