2010 में आई प्रकाश झा की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म राजनीति में टीम अप करने के बाद अजय देवगन और रणवीर कपूर, लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में काम करने जा रहें है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा रहा था कि ये फिल्म शेल्व हो गई है. लेकिन अजय देवगन ने एक लीडिंग टैब्लॉयड से बातचीत के दौरान कन्फर्म किया कि ये फिल्म निश्चित रूप से हो रही है. उन्होंने कहा, 'रणबीर और मैं अगले साल से शूटिंग शुरू कर रहे हैं.' उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है.
पिछले साल, अजय ने जसवंत सिंह गिल पर बयोपिक अनाउंस की थी. इसका टाइटल कैप्सूल गिल था. इंजीनियर ने पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक कोयला खदान में फंसे 65 खनिकों को बचाने के लिए एक बोरहोल के नीचे जाकर अपनी जान जोखिम में डाली थी. इस घटना ने 1989 में सुर्खियां बटोरी थीं और अजय इस रियल लाइफ स्टोरी को लेकर वास्तव में उत्साहित थे, जिसे रुस्तम फेम टीनू सुरेश देसाई ने निर्देशित करने वाले थे. हालांकि, जब हाल ही में इस प्रोजेक्ट के बारे में अजय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये फिल्म अब नहीं बन रही है. उन्होंने कहा, 'स्क्रिप्ट ने उस तरह से पैन नहीं किया जिस तरह से हमने कल्पना की थी.'
फिलहाल अजय अपनी अपकमिंग कॉमेडी 'टोटल धमाल' के प्रमोशन और 'तानाजी' की शूटिंग में फंसे हुए है, जो उनकी 100 वीं फिल्म है. इस फिल्म में वो सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका में है. फिल्म की शूटिंग मई में पूरी होगी. इसके बाद अजय देवगन, बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म के लिए एक कैमियो शूट करने हैदराबाद जाएंगे. अजय ने पहले ही लव की फिल्म 'दे दे प्यार दे' की शूटिंग खत्म कर दी है और अब जल्द ही एक स्पोर्ट्स ड्रामा की शूटिंग शूरू करेंगे, जिसमें वो भारतीय फुटबॉल टीम के मैनेजर सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभाएंगे. फिल्म का अमित शर्मा कर रहें है.