रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है और रिलीज के 2 दिन पहले ही गली बॉय पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई. खबर है कि फिल्म में सीबीएफसी की गाइडलाइन के अनुसार कुछ बदलाव किए गए हैं क्योंकि सेंसर बोर्ड को लगता है कि फिल्म और टेलीविजन पर जब युवा इसे देखेंगे तो वो भ्रमित हो सकते हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर और आलिया के लगभग 13 सेकंड के किसिंग सीन सीन फिल्म से हटा दिया गया है. इतना ही नहीं इस सीन को वाइडर शॉट से बदल दिया गया है यानी कि अब आप दोनों के बीच के किस को करीब से नहीं देख पाएंगे. इस खबर से आलिया और रणवीर के फैन्स का दिल जरूर टूटने वाला है. क्योंकि फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस को दोनों के बीच की केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही थी.
सिर्फ यही नहीं फिल्म में और भी कई कट लगाए गए हैं. एक लोकप्रिय व्हिस्की ब्रांड का उल्लेख भी फिल्म से हटा दिया गया है, बावजूद इसजे कि ये फिल्म के पार्टनर्स में से एक है. वैसे पास्ट में केवल लिकर ब्रांड्स के लेबल को बोतल पर से ब्लर कर दिया जाता था.
'गली बॉय' को कथित तौर पर शुक्रवार को सेंसर प्रमाणपत्र मिलेगा. ये फिल्म जोया अख्तर ने बनाई है. फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में कल्कि भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी.