By  
on  

अभिनेता रोनित रॉय नए कलाकारों को टैलेंट दिखने के लिए मंच मिलने से खुश है

अभिनेता रोनित रॉय को एक्टफेस्ट पर गर्व है और उनका कहना है कि लंबे समय से इसका इंतजार था. एक्टफेस्ट का आयोजन सिंटा (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) द्वारा किया जा रहा है.

रोनित ने कहा, 'यह सिंटा की एक शानदार पहल है.. एक ऐसा समय है, जिसे आने में काफी वक्त लगा और मुझे गर्व है कि सिंटा अब ऐसा कर रहा है.'

उन्होंने कहा, 'यह अभिनेताओं की तरफ से अभिनेताओं के लिए एक मंच है। मुझे इसका हिस्सा बनने पर गर्व है.'

वह खुद भी इस फेस्ट का हिस्सा हैं और यहां उद्योग में अपनी यात्रा के बारे में बात करेंगे.

15-16 फरवरी को आयोजित होने वाले इस महोत्सव में कई लोकप्रिय कलाकार चर्चाओं, कार्यशालाओं में भाग लेंगे, या कला के विभिन्न पक्षों पर व्याख्यान देंगे.

कार्यक्रम की परिकल्पना और डिजाइन 'द 48 ऑवर फिल्म प्रोजेक्ट, इंडिया' द्वारा की गई है.

इस परियोजना से जुड़े अन्य नामों में अमित साध, अमोल गुप्ते, अर्चना पूरन सिंह, आशीष विद्यार्थी, दिलीप जोशी, कृतिका कामरा, गजराज राव, मनोज बाजपेयी, मनोज जोशी और नीना गुप्ता शामिल हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive