'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' अजय देवगन का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस फिल्म को लेकर अजय देवगन सब कुछ बेहतरीन तरीके से करना चाहते हैं. इसीलिए वो अपनी फिल्म के एक्शन स्टंट्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का रखने के लिए इंटरनेशनल एक्शन आर्टिस्ट को जर्मनी से बुला रहे हैं.
इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं. जो एक ऐसे योद्धा का रोल प्ले करने वाले है. जो मुगल सम्राट औरंगजेब की सेना में सेवारत राजपूत अधिकारी है. फिल्म के शुरुआत में सैफ अली खान को चार एक्शन स्टंट्स बड़े लेवल पर शूट करने हैं. इसी वजह से जर्मनी से आठ एक्शन आर्टिस्ट को आउटसोर्स किया गया है. जो सैफ को दो धारी तलवार और घुड़सवारी की स्पेशल ट्रेनिंग देंगे.
फिल्म से जुड़े प्रोडक्शन के एक सोर्स ने मिड डे को बताया है, 'चूंकि दूसरे शेड्यूल में तीव्र एक्शन सीन शामिल हैं, जर्मनी से स्टंट ट्रेनर्स की एक टीम को सैफ को तलवारबाजी में प्रशिक्षित करने के लिए बुलाया जा रहा है. उन्हें दो धारी तलवार की विशेष रूप से ट्रेनिंग लेनी है. ये टीम पहले सैफ के साथ फिर कुछ समय बाद अजय के साथ ट्रेनिंग करेगी.'
ऐसा सुनने में आया है कि ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म के स्टंट काफी हद तक एक्शन निर्देशक रमजान बुलुत द्वारा डिजाइन किए गए हैं, जो पहले 2016 में देवगन के साथ 'शिवाय' पर काम कर चुके हैं.