By  
on  

ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' में नहीं दिया जाएगा किसी को भी डायरेक्टर का क्रेडिट

ये आधिकारिक तौर पर साफ हो गया है कि विकास बहल 'सुपर 30' से बाहर हो चुके हैं. ये फिल्म आनंद कुमार की बायोपिक है, जिसमें ऋतिक रोशन को गणित विशेषज्ञ और कोच के रूप में दिखाया गया है. इस फिल्म को मुख्य रूप से प्रोड्यूस कर रहे रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने बताया कि विकास एडिट और पोस्ट-प्रोडक्शन से जुड़े हुए नहीं है.

शिबाशीष ने आगे ये भी साफ किया है कि भले ही अनुराग कश्यप ने इस फिल्म के एडिट में टीम की मदद की है लेकिन फिल्म के डायरेक्टर का क्रेडिट किसी को भी नहीं दिया जाएगा और अनुराग कश्यप इस बात से पूरी तरह से सहमत है.

बता दें, फैंटम फिल्म की एक एम्प्लोयी ने विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें फिल्म 'सुपर 30' से बाहर निकालने का फैसला लिया गया था.

रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार का कहना है कि फिल्म से विकास बहल को हटाने और फिल्म में किसी को भी डायरेक्टर का क्रेडिट ना देने कि बात को साफ तरीके से विकास बहल को बता दिया गया है और जब उनसे पुछा गया कि अगर विकास बहल फिल्म में डायरेक्टर के क्रेडिट के लिए अगर कोर्ट के पास जाते हैं, तो इस पर उनका कहना है कि अगर विकास कोर्ट से या फिर किसी आधिकारिक संस्था से अपना नाम क्लियर करने में कामयाब हो जाते हैं, तो उनकी कंपनी विकास को फिल्म में क्रेडिट देने के बारें में सोच सकती है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive