डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने अब तक 216.21 करोड़ का कारोबार कर लिया है. ट्रेड पंडितों के अनुसार फिल्म उरी ने सोमवार को 1.70 करोड़ का कारोबार किया वहीँ मंगलवार को यह 1.61 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने में सफल रही. आपको बता दें कि यामी गौतम और विक्की कौशल द्वारा अभिनीत यह पहली फिल्म है जिसने कमाई का इतना बड़ा आंकड़ा छुआ है. साथ ही 'उरी' ने पांच हफ़्तों में सर्वाधिक कमाई करने वाली बाहुबली2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1095601381774422016
वहीँ दूसरी और कंगना रनोट की 'मणिकर्णिका' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थोडा कमजोर ज़रूर हुआ लेकिन फिल्म में अब भी दर्शकों की रूचि बनी हुई है. यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अब तक इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 91.70 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड पंडितों की मानें तो कंगना की यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है और यदि ऐसा होता है तो यह कंगना के लिए एक बहुत बड़ा अचीवमेंट साबित होगा. बता दें कि इस फिल्म को कंगना ने डायरेक्ट किया है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1095254202438299648
अब बात करें सोनम और अनिल कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं दिखा पाई है. फिल्म ने अब तक कुल 22.01 करोड़ की कमाई की है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1094843287112962048