बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को लेकर एक मुसीबत भरी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल रिपोर्ट के अनुसार मामला कुछ ऐसा है कि मई 2018 में एक्टर ने वायटी एंटरटेनमेंट कंपनी से 1 करोड़ रुपये का लोन लिया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता ने 12 प्रतिशत के ब्याज के साथ 90 दिनों में लोन वापस करने का वादा किया था. लेकिन ना सिर्फ अर्जुन ने अपनी डेड लाइन तोड़ी बल्कि लोन भी वापस नहींं किया.
एक लीडिंग डेली की रिपोर्ट्स के अनुसार अर्जुन रामपाल ने कंपनी को चेक दिया था वो भी बाउंस हो गया था. जिसके बाद कंपनी ने एक्टर को लीगल नोटिस भी भेजा था. जिसमें ये कहा गया था कि वो 14 दिन के अन्दर ब्याज सहित पैसे लौटा देंगे. हालांकि वो ऐसा करने में भी नाकामयाब हो गये.
https://www.instagram.com/p/BtgIjKTlubY/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं एक रिपोर्ट ये भी कहती है कि करीब नवम्बर के समय में एक्टर ने कंपनी को 7.5 लाख वापस भी किए थे. वहीं कंपनी के वकील दासगुप्ता इस बात को भी नकारते हुए कहते हैं कि अर्जुन ने कंपनी को एक भी पैसा वापस नहीं किया है. जितना भी उन्होंने लोन लिया था उसका एक कौड़ी भी कंपनी के पास वापस नही आया है. कंपनी ने इस मामले को लेकर अब बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.
अगर ये रिपोर्ट्स सच निकलती है तो ये वाकई एक्टर अर्जुन रामपाल के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है.