By  
on  

इस फिल्म की वजह से हुई अनुपम खेर और अक्षय खन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की अदाकारी से तो सभी वाकिफ हैं. इनकी हालिया रिलीज़ मूवी ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में इनकी अदाकारी की तो सभी ने तारीफ़ भी की थी. इस मूवी को लेकर काफी समय तक ये एक्टर्स सुर्ख़ियों में भी रहे थे.

आपको बता दें कि एक बार फिर से दोनों कलाकार ख़बरों में आ रहें हैं. इसके साथ ही फिर से खबर इसी फिल्म के इर्द गिर्द ही है. दरअसल खबर कुछ ऐसी है कि मुजफ्फरपुर पुलिस ने अनुपम खेर, अक्षय खन्ना सहित 12 अन्य के खिलाफ फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के संबंध में एफआईआर दर्ज की है.

इसके पहले कोर्ट ने आपत्ति जताई थी कि 8 जनवरी को दिए गए आदेश का पालन नही हुआ है. जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दोनों अभिनेताओं सहित 12 अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस मामले में एक वकील ने याचिका दायर की थी कि इस फिल्म के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ-साथ अन्य राजनीतिक शख्सियतों की भी छवि खराब करने की कोशिश की गयी है. इसके बाद कोर्ट ने अनुपम खेर, अक्षय खन्ना समेत 12 अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive