By  
on  

अक्षय कुमार ने बताया कि इस तरह आप भी कर सकते हैं शहीदों के परिवार की मदद

हमारा देश गुरुवार को एक भयानक मंजर का गवाह बना. उस दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ. जिस हमले की वजह से हमारे देश के 40 जवानों ने अपने प्राण की आहुति दे दी. इस शहादत ने हर एक देशवासी को अन्दर तक झकझोड़ के रख दिया. इस दुखदायी घटना के बाद बॉलीवुड सितारों ने भी अपना-अपना दुख व्यक्त किया.

इस घटना से दुखी होकर अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्वीट के जरिये अपनी बात कही थी. उन्होंने लिखा था कि ‘मैं अन्दर से दुखी हूं, शहीदों के परिवार को भगवान शक्ति दे. मैं इस घटना को कभी भूल नही सकता. नमन हो शहीदों को .’

https://twitter.com/akshaykumar/status/1096757324168024065

आज फिर अभिनेता ने एक ट्वीट किया है. ये इसलिए किया है कि लोग भारत के वीर नामक वेबसाइट की मदद से शहीदों के परिवार के लिए अपनी तरफ से कुछ मदद भेज सकें. अक्षय ने लिंक शेयर करते हुए लिखा है कि “पुलवामा एक ऐसी घटना है जिसे हम नही भूल सकते, अब समय है कुछ करने का, अपनी तरफ से शहीदों के लिए कुछ फ़र्ज़ निभाने का,इस वेबसाइट की मदद से अपना सपोर्ट दीजिये. इससे बेहतर विकल्प नही हो सकता, आगे आइए अपना फ़र्ज़ निभाइए.”

https://twitter.com/akshaykumar/status/1096044182546931712

भारत के वीर एक वाकई सराहनीय कदम है अपनी जिम्मेदारी की तरफ बढ़ने का, आइए मिलकर कुछ कदम चलते हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive