पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है.इस हमले में देश ने 40 होनहार जवान खो दिए और जो शहीद हुए वो हर भारतीय की नजर में अमर हो गए.इन शहीदों के घर-परिवारों की मदद के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं.कई लोगों ने धनराशि के जरिए मदद करने की घोषणा भी की है.कई लोग राहत कोष बनाकर इन जवानों के घरवालों की मदद करने की अपील कर रहे हैं लेकिन इनमें दान देने में कई लोगों के मन में ये हिचकिचाहट होती है कि क्या सच में दान की गई राशि उन जरुरतमंदों तक पहुँच पायेगी?इस समस्या को हल करने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार सामने आए हैं.
https://twitter.com/akshaykumar/status/1096803685336797186
अक्षय के एप और वेबसाइट भारत के वीर के जरिए शहीदों के परिजनों को मदद पहुंचाई जा सकती है.एक तरफ जहां हमले के बाद दान की सिर्फ घोषणायें ही हो रही हैं वहीं पीपिंगमून को मिली जानकारी के अनुसार भारत के वीर ने केवल डेढ़ दिन में ही 7 करोड़ रुपए जुटा भी लिए हैं.अक्षय ने खुद 5 करोड़ रुपए की राहत राशि दी है.नेशनल अवार्ड से सम्मानित अक्षय इन दिनों लंदन में हैं और 17 फरवरी को इंडिया लौटने वाले हैं तब वह डोनेशन करेंगे.
अक्षय ने भारत के वीर की नींव अप्रैल 2017 में रखी थी तब उन्होंने कहा था कि सरकार के साथ मिलकर वह शहीदों के परिवारों की मदद के लिए इस एप और वेबसाइट को लॉन्च कर रहे हैं.इसके जरिए डोनर डायरेक्टली डोनेशन जरुरतमंद परिवारों तक पहुंचा सकते हैं.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मदद से यह पैसा बिना किसी ट्रांसफर फीस के ट्रान्सफर होगा. पीपिंगमून भी आप सबसे अपील करता है कि भारत के वीर के जरिए पुलवामा में मारे गए जवानों के परिवारों की ज्यादा से ज्यादा मदद कीजिये.