14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है.पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स के ऊपर हुए इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स के ऊपर किये गए इस कायराना हमले से बॉलीवुड में भी भारी गुस्सा है.
आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर फिल्म मेकर करण जौहर, एक्टर अनुपम खेर, आलिया भट्ट तक कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर इस भयावह कार्य की निंदा की.कश्मीर के अवन्तिपुरा से निकल रही सीआरपीएफ की टीम पर घात लगाकर किये गए इस हमले की जिम्मेदारी दुर्दांत पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.
ख़बरें हैं कि पुलवामा हमले से शोक में डूबा बॉलीवुड 17 फरवरी को काले दिवस (ब्लैक डे) के रूप में मनायेगा. एफडब्ल्यूआईसीई (द फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लोईज) के आवाहन पर यह बंद मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में ओर्गनाइज़ किया जा रहा है. इसके अंतर्गत फिल्म इंडस्ट्री, स्टूडियोज के साथ ही सभी प्रकार की शूटिंग को 17 फ़रवरी के दिन दो घंटों के लिए रोकने का आवाहन किया गया है. बताते चलें कि, पुलवामा अटैक के विरोध में 2 बजे से 4 बजे के बीच यह काला दिवस मनाया जायेगा.