बॉलीवुड में फिल्म ‘केदारनाथ’ से शुरुआत करने वालीं अभिनेत्री सारा अली खान के इस फिल्म इंडस्ट्री में सफ़र की शुरुआत उम्मीद से भी अच्छी रही है. इसके बाद उनकी फिल्म ‘सिम्बा’ ने तो उन्हें इस इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया है. सोशल मीडिया पर भी अभिनेत्री की फैंस की फौज की भी कतार लंबी है.
आपको बता दें कि सारा अली खान को हिस्ट्री की पढ़ाई करना बहुत ज्यादा पसंद है. एक बात जानकर आपको हैरानी भी हो सकती है कि सारा को इतिहास के बारे लोगों को जागरूक करना भी पसंद है. वो किसी को भी इस सब्जेक्ट को पढ़ा भी सकतीं हैं.
एक लीडिंग डेली से बात करते हुए सारा ने बताया कि ‘वो अपने पढ़ाई के दिनों में न्यूयॉर्क में हिस्ट्री का ट्यूशन भी दिया करतीं थीं. आपको बता दें कि सारा ने कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
अपनी बातचीत के दौरान सारा ने ये भी बताया कि वो स्टूडेंट्स से फीस नही लिया करती थीं. उन्हें हिस्ट्री पढ़ना और पढ़ाना दोनों ही काफी पसंद है. आगे अभिनेत्री ने ये भी कहा कि लेकिन इसके लिए कभी कभी स्टूडेंट्स उन्हें डिनर में ज़रूर इनवाईट किया करते थे. कुछ तो उन्हें मुंबई लौटने के बाद भी उपहार भेजा करते हैं.
अपनी बातचीत में सारा ने ये भी बताया कि वो जब 5 साल की थीं, तभी से अभिनेत्री बनना चाहतीं थीं.
https://www.instagram.com/p/Br260PtHCP6/?utm_source=ig_web_copy_link