By  
on  

पुलवामा हमला: पाकिस्तान में नहीं होगी 'टोटल धमाल' रिलीज, मेकर्स ने लिया फैसला

इस शुक्रवार, 22 फरवरी को साल की कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले फिल्म की कास्ट और क्रू ने एक अहम फैसला लिया है.

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद 'टोटल धमाल' के मेकर्स ने फैसला लिया है कि पाकिस्तान में फिल्म नहीं रिलीज होगी. अजय देवगन और रितेश देशमुख ने ट्विटर पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1097387989812994050

अजय ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मौजूदा हालत को देखते हुए टोटल धमाल' की टीम ने फैसला किया है कि पाकिस्तान में फिल्म नहीं रिलीज की जाएगी.

यह फैसला पुलवामा हमले को देखते हुए लिया गया है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे. अजय ने ट्वीट कर कहा, 'मौजूदा स्थिति को देखते हुए 'टोटल धमाल' की टीम ने फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का फैसला किया है.'

अभिनेता रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का फैसला किया गया है.पुलवामा हमले का भी 2016 में उड़ी में हुए हमले की तरह दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों पर असर पड़ा है.

भारत में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने रविवार को कहा कि फिल्म निमार्ताओं को नृशंस हमले के बाद पाकिस्तान में अपनी फिल्में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 'टोटल धमाल' में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, बोमन ईरानी भी नजर आएंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive