By  
on  

'टोटल धमाल' के बाद 'लुका छुपी' मेकर्स भी नहीं करना चाहते पाकिस्तान में फिल्म रिलीज

18 फरवरी को यह खबर आई थी कि 'टोटल धमाल' के मेकर्स ने पाकिस्तान में फिल्म रिलीज के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. अजय देवगन और रितेश देशमुख ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह अपनी फिल्म को पाकिस्तान में नहीं रिलीज करना चाहते.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1097765901217148930

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने पाकिस्तान के साथ रिलीज के लिए हुए कॉन्ट्रैक्ट को कैंसिल कर दिया है. 'लुका छुपी' के साथ दिनेश की दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन स्टारर दूसरी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' भी पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी. सलमान खान ने अपनी दोनों फिल्म नोटबुक और 'भारत' से आतिफ असलम के गाने हटा दिए है. साथ ही 'नोटबुक' की टीम ने शहीदों के परिवारों को 22 लाख की मदद करने का ऐलान किया है. अमिताभ बच्चन ने पांच लाख की मदद की. दिलजीत दोसांझ ने 3 लाख की मदद की और टोटल धमाल की टीम ने 50 लाख की मदद करने का ऐलान किया. सिर्फ कलाकार ही नहीं, देश की आम जनता भी ऑनलाइन ऐप पेटीएम के जरिए शहीदों के परिवारों तक पैसे पहुंचा रही है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive