By  
on  

रेडियो जॉकी बनकर विद्या बालन उठाएंगी ये सामाजिक जिम्मेदारी

‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘तुम्हारी सुलु’ जैसी फिल्मों में रेडियो जॉकी की भूमिका निभाने के बाद, विद्या बालन अब रियल लाईफ जीवन में भी ये भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. विद्या अपने चैट शो की मेजबानी के लिए बोर्ड पर आई है, जो मार्च से प्रसारित होगा. एक सोर्स का कहना हैं, 'वो कुछ समय के लिए रेडियो स्टेशन के साथ बातचीत कर रही थी और आखिरकार शो के लिए साइन अप किया है और जल्द ही पहला एपिसोड रिकॉर्ड होगा'.

इससे जुड़े एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी कि ये तीन महीने का अनुबंध है. लेकिन यदि प्रतिक्रिया उम्मीद के मुताबिक रही, तो वो इसे कुछ और एपिसोड्स तक बढ़ा सकती है. 'इस शो में घरेलू हिंसा, वैवाहिक शोषण और इस तरह की घटनाओं को शेयर करने के लिए महिला कॉलर्स को प्रोत्साहित करने का विचार है. विद्या उनकी समस्याओं का कानूनी समाधान पेश करेंगी. वो प्रसिद्ध वकील और सामाजिक कार्यकर्ता आभा सिंह के साथ होंगी.'

ये शो सामाजिक स्तर पर उत्पीड़ित महिलाओं को मुफ्त में कानूनी सलाह लेने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. विद्या बालन अपने कुछ अनुभवों को भी शेयर करेंगी और फिल्म उद्योग के अपने दोस्तों को अपने शो पर बुलाएंगी विद्या बालन, जिन्हें हाल ही में एनटीआर की बायोपिक में देखा गया था.

वो रेडियो के साथ प्रयोग करने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री नहीं है. करीना कपूर खान भी इश्क 104.8, व्हाट वीमेन वांट को होस्ट कर रही हैं, जो कि रूढ़ियों को तोड़ने के बारे में भी है. जबकि करण जौहर, कालिंग करण नाम का शो करते हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive