दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा क़ानूनी चपेड़े में फंस गई है. सोनाक्षी और उनकी टीम मेंबर के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार प्रमोद शर्मा नाम के एक शख्स ब्यूटी कंपनी चलाते है. उनकी कंपनी ने दिल्ली के शीरी फोर्ट स्टेडियम में फैशन शो कराने की बात तय की थी. शो के लिए प्रमोद ने 4 लाख रुपये स्वाति सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा के खाते में डाल दिए. 30 सितंबर को होनेवाले इस शो के लिए हवाई यात्रा का टिकट न मिलने पर सोनाक्षी ने पहुंचने से इंकार कर दिया. इसके बाद प्रमोद ने एसएसपी से शिकायत कर रकम वापस दिलाने की गुहार की.
सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर सोनाक्षी सिन्हा तथा उनकी कंपनी के खिलाफ कटघर थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश कर दिए हैं. लगातार नोटिस भेजने के बाद भी सोनाक्षी और उनकी टीम अपना पक्ष रखने के लिए मुरादाबाद नहीं गए.हालांकि इस जांच में दो महीने से ज्यादा का समय लग गया. कोई रास्ता न निकलता देखा प्रमोद ने 13 फरवरी को जहर खाकर जान देने की कोशिश की लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया.
https://www.instagram.com/p/BsSOw3egGGe/
प्रमोद का आरोप था कि शो के लिए सोनाक्षी सिन्हा और उनकी कंपनी को 24 लाख की रकम दिए गए थे.इसके बाद भी वे दिल्ली शो के लिए नहीं पहुंची. पुलिस में सोनाक्षी और उनकी कंपनी के पदाधिकारियों के खिलाफ सभी सबूत दिए जाने के बावजूद पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. पुलिस की लापरवाही से परेशान होकर प्रमोद ने यहकदम उठाया. सीओ कटघर सुदेश गुप्ता ने बताया कि सोनाक्षी सिन्हा, कंपनी मैनेजर अभिषेक सिन्हा, उनकी पत्नी स्वाती, निजी सचिव मालादीका और दिल्ली की ऐल्डा कंपनी से जुड़े धु्रवमिला ठक्कर के खिलाफ धोखाधड़ी के सभी आरोप सही मिले हैं. सभी को आरोपित बनाते हुए कप्तान से मुकदमे की संस्तुति कर दी गई. एसएसपी ने सीओ की संस्तुति पर कटघर पुलिस को मुकदमे के आदेश कर दिए.