बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक ऐसे स्टार है जो महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को आत्मरक्षा सीखने की आवश्यकता के बारे में बहुत वोकल हैं. अक्षय हमेशा महिलाओं के अधिकारों के लिए खड़े हुए नजर आते हैं. ऐसे में साल 2017 में नए साल के सेलिब्रेशन के मौके पर बेंगलुरु छेड़छाड़ मामले के मद्देनजर लड़कियों को प्रशिक्षण और आत्म-रक्षा प्रशिक्षण कैंप के जरिए वह उन्हें ट्रेनिंग देते हैं. अक्षय एक ऐसे स्टार हैं जिन्हे मार्शल आर्ट्स से बहुत प्यार है और इस तरह से उन्होंने लड़कियों को इसकी ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है.
आज, उन्होंने एक बार फिर ठाणे में स्कूली लड़कियों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया, जहां उन्होंने उन्हें कुछ बुनियादी आत्मरक्षा तकनीक सिखाई. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्हें एक लड़की को अपने हमलावर से बचने के लिए विभिन्न तकनीकों को सिखाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन दिया, "आज ठाणे के हमारे सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप में पास के स्कूलों की 2000 प्लस लड़कियों का एक टर्नआउट देखकर खुशी हुई. कार्यशाला में उन्हें कुछ बुनियादी आत्मरक्षा तकनीक सिखाना था. ये आशा करता हूं कि यह मददगार साबित होगा, ताकि हमारे प्रशिक्षण केंद्र में और भी लड़कियां आएं. @adityathackeray."
https://www.instagram.com/p/BuGlJFJHMiu/?utm_source=ig_embed
मासिक धर्म पर जागरूकता आंदोलन में परिवर्तित होने पर गर्व है...
वीडियो में, अक्षय को एक स्कूली लड़की को कुछ बुनियादी चालें सिखाते हुए देखा जा सकता है. वहीं इस दौरान वहां इकट्ठा भीड़ को चिलाते हुए आप देख सकते हैं. अक्षय द्वारा की गयी इस शानदार पहल को देखकर उनके लिए लोगो के मन में और भी सम्मान जाग उठा है. ऐसे में युवा लड़कियों को कुछ आवश्यक आत्मरक्षा तकनीक सिखाने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए अक्षय को हम सलाम करते हैं.