By  
on  

रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी 'सोनचिरैया', चम्बल की गलत छवि दिखाने पर मिला लीगल नोटिस

फिल्म सोन चिरैया रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है. खबर है कि फिल्म प्रमोशन के लिए लगातार जारी किये जा रहे, विडियोज में चम्बल को गलत तरीके से दर्शाये जाने के चलते, ग्वालियर स्थित एक NGO ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. फिल्म के मेकर्स को यह नोटिस NGO शिक्षा मित्र फाउंडेशन की तरफ से भेजा गया है ,जिसमें आरोप लगाया गया है कि फिल्म में चम्बल को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

आपको बता दें कि फिल्म 'सोनचिरैया' के पिछले दिनों रिलीज किये गए ट्रेलर्स और टीजर में चम्बल टूरिज्म के लोगो के साथ लगातार यह लाइन दी रही है कि, 'आकर तो दिखाओ चम्बल में'.

https://www.instagram.com/p/Btfjynsn0hg/?utm_source=ig_embed

NGO द्वारा फिल्म के मेकर्स को धमकी भी दी गई कि वह जल्द से जल्द इस पूरे मसले पर लिखित में माफ़ी मांगे वरना उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जायेगा और फिल्म के खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया जायेगा.फिल्म में चम्बल के डकैत दिखाए गएं हैं.

https://www.instagram.com/p/BtfxyQPnKC1/?utm_source=ig_embed

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ भूमि पेड्नेकर भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं. आपको इस आने वाली मूवी में मनोज बाजपेयी जैसे दमदार अभिनेता भी चंबल के बागी का किरदार करते हुए नज़र आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहें हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive