By  
on  

कृति सेनन ने किया खुलासा - 'हाउसफुल 4' की शूटिंग सिर्फ दो दिन रुकी थी

पिछले अक्टूबर में जब #MeToo की लहर भारत में आई थी, तब निर्देशक साजिद खान और नाना पाटेकर यौन उत्पीड़न के कई आरोपियों में शामिल थे. उस वक्त लंदन में 'हाउसफुल 4' की शूटिंग कर रहे नाना और साजिद को तुरंत फिल्म से हटा दिया गया. फरहाद सामजी ने साजिद खान से निर्देशन की कमान संभाली थी और राणा दग्गुबाती ने नाना पाटेकर को फिल्म में रिप्लेस किया. अब इस फिल्म की एक्ट्रेस कृति सनोन ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला को कथित अपराधियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करने का श्रेय दिया है.

इस बारे में बात करते हुए कृति सेनन ने कहा, 'हम हर दिन कई #MeToo कहानियों के बारें में सुन रहे थे. हम नाराज, हैरान, निराश थे. लेकिन साथ ही हमें खुशी हुई कि लोग इसके बारे में बात कर रहे थे. जहां तक 'हॉउसफुल 4' की बात है तो इसका श्रेय साजिद नाडियाडवाला को जाता है, जिन्होंने स्थिति को अच्छी तरह से संभाला. शूटिंग केवल दो दिनों के लिए ठप थी'.

कृति सेनन का कहना हैं कि #MeToo आंदोलन ने उद्योग में एक बहुत जरूरी बदलाव लाया है. 'मैंने हाउसफुल 4 या किसी अन्य फिल्म के सेट पर कभी असुरक्षित महसूस नहीं किया. लेकिन इस आंदोलन ने डर की भावना पैदा कर दी है, जहां लोग अधिक सतर्क हैं. अब वो घर पर मीटिंग नहीं करना चाहते हैं. वो एक सार्वजनिक स्थान पर मिलने पर जोर देते हैं. इंडस्ट्री सतर्क हो गयी है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive