By  
on  

क्या 'नच बलिए' सीजन 9 में जज की कुर्सी पर बैठेंगे सलमान, साथ करेंगे को- प्रोड्यूस ?

भारत का पहला डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' नौवें सीजन के साथ एक बार फिर आगाज करने के लिए तैयार है. ताजा मिली जानकारी के अनुसार स्टार प्लस चाहता है कि इस बार सलमान खान जज की कुर्सी पर बैठें, इसलिए वो उनसे बातचीत कर रहा है. खबर यह भी है कि सलमान अपनी टीवी प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले शो के सह- निर्माता बनेंगे.

शो से जुड़े सूत्र का कहना है कि आनेवाले कुछ महीनों में शो को ऑन एयर किया जा सकता है और मेकर्स इस सीजन को और भी बड़ा बनाने की कोशिश कर रहे है. कुछ सेलिब्रिटी कपल्स के नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए गए है. फिलहाल सलमान को ऑन बोर्ड लाने की तैयारी की जा रही है.

सलमान की प्रोडक्शन कंपनी कपिल शर्मा शो के साथ काम कर रही है. इसके अलावा सलमान और भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. बता दें, नच बलिए के पिछले सीजन में मोहित सूरी, सोनाक्षी सिन्हा और टेरेंस लुइस बतौर जज नजर आए थे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive