बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को लेकर यह खबर आ रही है कि दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें मानद उपाधि दिए जाने की मांग मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ठुकरा दिया है. तो चलिए आपको बतातें हैं आखिर क्या है यह पूरा मामला.
इस पूरे मामले पर जामिया मिलिया इस्लामिया का कहना है, "जेएमआई ने शाहरुख को मानद डिग्री देने के लिए एचआरडी से अनुरोध किया था. एचआरडी ने इस पर सहमति नहीं जताई क्योंकि उन्हें मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय 2016 में पहले ही यह डिग्री प्रदान कर चुका है."
वहीं एचआरडी अधिकारियों ने कहा, "इस प्रकार की डिग्री कई बार दिए जाने के संबंध में कोई तय नियम नहीं है लेकिन इस चलन को आमतौर पर ‘‘प्रोत्साहित नहीं’’ किया जाता."
आपको बता दें कि शाहरुख खान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर में मास्टर्स के स्टूडेंट थे. लेकिन अपने बहुत कम अटैंडन्स के कारण वह फाइनल ईयर की परीक्षा को नहीं दे पाए थे.