सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म 'नोटबुक' का आज ट्रेलर रिलीज किया गया है. ‘नोटबुक’ 2019 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड रोमांस-ड्रामा फ़िल्म है. फिल्म का एक बड़ा हिस्सा कश्मीर में शूट किया गया है. ट्रेलर रिलीज के मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विन वर्दे ने जोर देकर कहा कि फिल्म सही कंटेंट से ही चलती हैं.
अश्विन का कहना है कि कंटेंट पहले भी किंग था और आज भी किंग है. आपको बता दें कि फिल्म से अभिनेत्री प्रनूतन बहल और एक्टर ज़हीर इकबाल बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है. फिल्म ‘नोटबुक’ 29 मार्च, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
https://twitter.com/PeepingMoon/status/1098937685740318721
आज हुए ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से बातचीत में फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विन वर्दे ने कहा कि, 'कंटेंट हमेशा से ही किंग था, हमेशा कंटेंट ही चलता है, यदि ऐसा ना होता तो फ़िल्में चलती ही नहीं, जब पहली बार अमोल पालेकर की फिल्म गोलमाल रिलीज हुई थी तब वह उस वक़्त की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी और उस समय अमिताभ बच्चन टॉप के कलाकार थे, इसका मतलब साफ़ है कि अच्छे कंटेंट पर बनी फ़िल्में हमेशा चलती आई हैं'.