बीड जिले के परली शहर के किसान बीजेपी लीडर पंकजा मुंडे का हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे. सामूहित विवाह करवाने जैसा पुण्य काम जो उन्होंने किया है. पंकजा मुंडे जो कि रूरल डेवलपमेंट की मिनिस्टर है, 22 फरवरी को उन्होंने परली शहर में एक सामूहित विवाह का आयोजन किया. इस विवाह में 100 गरीब किसान के बच्चों की शादी करवाई गई.
इस विशाल कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट प्रीतम मुंडे भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर की है और अक्षय के योगदान के लिए उनका अभिवादन भी किया है. ये सभी जोड़ियां अकाल विभाग की थी.
https://twitter.com/Dev_Fadnavis/status/1098981816504147970
मुख्यमंत्री जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं अक्षय कुमार का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने नवविवाहित परिवार को एक- एक लाख रुपये दिए.'