बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान जो भी काम करते हैं बड़ी शिद्दत से करतें हैं, फिर चाहे वो बड़े पर्दे के लिए फ़िल्में करने की बात हो या फिर छोटे पर्दे के लिए टीवी शो, उनके शो और फिल्मों में समाज के प्रति उनका सम्मान भी साफ़-साफ़ नज़र आता है. इसी सम्मान को दर्शाता रहा है उनका टेलीविज़न शो ‘सत्यमेव जयते’.
आमिर खान ने इस शो में समाज के कई ऐसे गंभीर मुद्दों को उठाने का काम किया है जिसे अब तक शायद अधिकतर लोगों ने नज़र अंदाज़ कर दिया था. इस शो के लिए हर तरफ अभिनेता की काफी प्रशंसा भी हुई.
आपको बता दें कि इस शो की शूटिंग की दौरान आमिर खान ने भारत के अन्दर कई जगह का भ्रमण भी किया था,फिर वहां की समस्याओं को उठाने का भी काम किया था. इस शो के बारे में उन्होंने काफी कुछ पहले भी बताया है. अब वो एक नयी बात इस शो को लेकर बताएं हैं कि इसकी शूटिंग के समय वो एक ऐसी स्थिति में आ गए थे कि उन्हें डॉक्टर की मदद भी लेनी पड़ी थी.
https://www.instagram.com/p/BpjyU9vA_49/?utm_source=ig_web_copy_link
इस बारे में आमिर ने कहा कि ‘वो बहुत कठिन समय था,मैं काफी ज्यादा संवेदनशील हो गया था. मुझे पहले कभी इतने दर्दनाक वाकये सुनने का अनुभव नही था, जिसकी वजह से मुझे डॉक्टर की भी सलाह लेनी पड़ी थी. पहले सीजन को पूरा करना काफी कठिन था मेरे लिए,मेरी हालत खराब थी, मैं बाहर भी नही जाया करता था. इसके साथ एक दौर तो ऐसा भी आया जब मुझे लगा कि मैं उसी दर्द में जी रहा हूं, जिस दर्द में ये लोग हैं.’