By  
on  

फ‍िल्‍म 'सोन चिड़िया' के ल‍िए भूमि पेडनेकर ने चूल्‍हे पर पकाई रोटी-सब्‍जी

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने निर्देशक अभिषेक चौबे की आने वाली फिल्म ‘सोन चिड़िया’ के लिए काफी कड़ी मेहनत की है. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री 1970 के दौर की चम्बल की लड़की का किरदार निभाते हुए नज़र आने वालीं हैं.

इस फिल्म के लिए भूमि को एक डोमेस्टिक लड़की का किरदार निभाना था, जिसको परंपरिक अंदाज़ में खाना बनाना भी आता हो, निर्देशक चाहते थे कि भूमि इस किरदार को पूरी तरह से समझ लें और पर्दे पर इस तरह नज़र आएं कि देखने वालों को सच में चंबल का एहसास हो.

https://www.instagram.com/p/BuLk2vWgWgn/?utm_source=ig_web_copy_link

इस बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि ‘इस किरदार के लिए मुझे घरेलु चीज़ों से काफी सहज होना था, इसके लिए मैंने चूल्हा का भी उपयोग किया है. जिसमे मैं खुद के लिए भोजन तैयार किया करती थी. मैंने रोटी के लिए आटा भी खुद ही बनाया था, चूल्हा में आग भी लगाती थी फिर उसमे सब्जी, रोटी तैयार करती थी. असल में ये काफी मुश्किल काम है, क्यूंकि जब आप चूल्हा जलाते हो तो उसकी धुंआ से आपकी आंख से पानी आने लगता है.’

आगे अभिनेत्री ने कहा कि ‘इस प्रोसेस में काफी समय भी लगता है,इस तरह मैंने करीब एक महीने तक टीम को खाना भी खिलाया है.’ अब अभिनेत्री की इस रोल के लिए इतनी मेहनत कितना रंग लाती है ये तो समय ही बतायेगा.

https://www.instagram.com/p/BuD9AoyAhOy/?utm_source=ig_web_copy_link

Recommended

PeepingMoon Exclusive