दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का पिछले साल निधन हो गया था और वह सभी को छोड़ कर हमेशा के लिए चली गयीं. वह मौका सिर्फ घर के सदस्यों के लिए ही नहीं बल्कि फैंस के लिए भी दुख से भरा था.दुबई में मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने गईं श्रीदेवी वापस नहीं लौटीं और 24 फरवरी को उनकी मौत की खबर सामने आई.
300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीदेवी की मौत का कारण बाथटब में डूबना बताया गया.उनकी उम्र 54 साल थी.अब उन्हें गुजरे एक साल पूरा हो गया है.जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर उनके जीवन की कुछ बातें...
जब मोहित मारवाह की शादी के बाद श्रीदेवी का बाकी पूरा परिवार मुंबई आ चुका था, तभी श्रीदेवी अपनी पेंटिंग की नीलामी की वजह से वहीं रुक गई थी. यह पेंटिंग थी सोनम कपूर की, जो उन्होंने बनाई थी. एक सोशल कॉज के रूप में उन्होंने पेंटिंग को लोगों के सामने पेश किया था. चूंकि सोनम कपूर के चाहने वालों की संख्या दुबई में बढ़ गई थी, इसीलिए उन्हें इस पेंटिंग की अच्छी कीमत मिल सकती थी.उन्होंने माइकल जैक्सन की भी एक पेंटिंग बनाई थी, जिसे वे नीलाम करने वाली थी.
श्रीदेवी का बॉलीवुड से ही नहीं,साउथ इंडस्ट्री से भी गहरा नाता रहा.उनके पचास साल लंबे फ़िल्मी करियर की शुरुआत ही दरअसल एक तमिल फिल्म से हुई थी.
इस फिल्म का नाम थुनाइवन था जो कि 1967 में आई थी.इस फिल्म से श्रीदेवी ने पहली बार फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था.वैसे इससे भी दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में उन्होंने उस ज़माने की स्टार कही जाने वाली जयललिता के साथ काम किया था.तब श्रीदेवी की उम्र सिर्फ चार साल थी और उन्होंने फिल्म में लॉर्ड मुरुगा का किरदार निभाया था.वहीं जयललिता ने फिल्म में मां शक्ति का रोल निभाया था.
जयललिता की मौत दो साल पहले ही हुई है और उन्हें याद करते हुए श्रीदेवी ने एक बार कहा था,’जयललिता बहुत ही संस्कारी,आदर्शवादी और केयरिंग लेडी थी,मैं खुशनसीब हूं जो मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला’.आपको बता दें कि श्रीदेवी और जयललिता में केवल यही एक कनेक्शन नहीं है.श्रीदेवी की मौत दरअसल उसी दिन हुई है जिसदिन जयललिता की बर्थ एनिवर्सरी थी.
24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की डेथ की खबर ने सबको चौंका दिया था,वहीं जयललिता की भी इसी दिन बर्थ एनिवर्सरी थी.जयललिता के अलावा श्रीदेवी का एक और एक्ट्रेस से कनेक्शन था और वह थीं दिव्या भारती.श्रीदेवी की मौत से एक दिन पहले दिव्या भारती की बर्थ एनिवर्सरी थी जिनकी मौत के बाद श्रीदेवी ने उन्हें फिल्म लाडला में रिप्लेस किया था.5 अप्रैल 1993 को उनकी मौत के बाद कई फ़िल्में अटक गई थीं जिनमें से एक थी लाडला.इस फिल्म की अस्सी प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी लेकिन दिव्या की मौत के कारण फिल्म अटक गई और फिर इसे श्रीदेवी के साथ दोबारा बनाया गया.