By  
on  

गुंजन सक्सेना की बायोपिक में जान्हवी के ऑन स्क्रीन भाई का किरदार निभाएंगे अंगद

कुछ समय पहले भारतीय वायुसेना के यूनिफॉर्म में जान्हवी कपूर की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब फैली थी. यह तस्वीर उनके ऑन लोकेशन की थी, जिसे देखने के बाद साफ़ हो गया कि जान्हवी, गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग कर रही है.

गुंजन सक्सेना के बाद उनके भाई का किरदार कौन निभाएगा, इस सवाल का जवाब भी फैंस को मिल गया है. गुंजन के भाई के रूप में अभिनेता अंगद बेदी जान्हवी के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. अंगद गुंजन के भाई अंशुमन सक्सेना के जीवन को पर्दे पर जीवित करेंगे, जो कि एक आर्मी अफसर थे. पिछले हफ्ते ही लखनऊ में जान्हवी ने 'कारगिल गर्ल' की बायोपिक की शूटिंग शुरू की.

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार निराला नगर की सडकों पर जान्हवी और अंगद दोनों को देर रात शूटिंग करते हुए देखा गया. सेट पर जान्हवी चाचा अनिल कपूर के हिट गाने 'वन टू का फोर' पर डांस कर रही थी. दरअसल, गुंजन और अंशुमन अनिल कपूर के बड़े फैन थे. सोर्सेज के अनुसार फिल्म का यह शेड्यूल 2 मार्च तक ख़त्म होगा. इसके बाद टीम मुंबई आएगी और अप्रैल में फिर से दूसरे शेड्यूल के लिए लखनऊ रवाना होगी.

बता दें, 1994 में भारतीय वायुसेना में पहली बार महिलाओं की भर्ती हुई. 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान, गुंजन सक्सेना, पहली महिला ऑफिसर हैं जो कारगिल युद्ध में अपने साहस का प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटीं. गुंजन के पिता और भाई दोनों ने आर्मी में अपनी सेवाएं दी है.

Recommended