आज 91वें एकेडमी अवार्ड्स में जब पीरियड:एंड ऑफ सेंटेंस ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट के लिए ऑस्कर जीता, तो देश गर्व के साथ झूम उठा. गुनीत मोंगा की सिखया एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित ये फिल्म भारत में बेस्ड पीरियड्स के टैबू पर बनी डॉक्यूमेंट्री है.
इस जीत के तुंरत बाद ग्लोबल आइकन बनी प्रियंका चोपड़ा ने अपनी दोस्त के सम्मान में ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'शाम के सबसे खास पलों में से एक ... पीरियड्स के टैबू पर बनी फिल्म ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. पीरियड : द एंड ऑफ सेंटेंस की पूरी टीम को बधाई और मेरी फियरलेस फ्रेंड गुनीत मोंगा को भी, # Oscars2019"
https://twitter.com/priyankachopra/status/1099919190343835648
पैडमैन एक्टर अक्षय कुमार ने भी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'गूनीत मोंगा और उनकी पूरी टीम को कांग्रेचुलेशन. ऑस्कर में बड़ी जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई. चर्चा और चर्चा के लायक विषय.'
https://twitter.com/akshaykumar/status/1099926206030331904
विक्की कौशल ने भी गुनीत को बधाई दी, जिन्होंने मसान की सह-निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म की थी.
https://twitter.com/vickykaushal09/status/1099902490059763714
इसके अलावा कुछ और सेलेब्स जिन्होंने गुनीत मोंगा को विश किया, उनमें आर. सरथकुमार, परेश रावल, देवदत्त पटनायक शामिल हैं.
https://twitter.com/realsarathkumar/status/1099910102658691079
https://twitter.com/devduttmyth/status/1099867884744921088
https://twitter.com/SirPareshRawal/status/1099877017602781184
ये फिल्म उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाली लड़कियों के जीवन पर बनी है. डॉक्यूमेंट्री में गांवों में पीरियड्स को लेकर लोगों में शर्म और डर को दिखाया गया है.