By  
on  

सोशल मीडिया पर उड़ा कंगना का मजाक, परेश-अनुपम ने किया अभिनेत्री का बचाव

इंटरनेट पर कोई वीडियो या खबर साझा करने पर फैलने में देर नहीं लगती. पिछले हफ्ते कंगना रनौत के एक वायरल वीडियो ने स्टार्स की शूटिंग पर सवाल खड़े कर दिए. भारी मात्रा में लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे थे. दरअसल, यह वीडियो कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' के सेट से था, जहां रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही मिस रनौत घोड़े पर सवार होकर अंग्रेजो के खिलाफ युद्ध लड़ रही है. बिहाइंड द सीन वीडियो में कंगना असली घोड़े पर नहीं बल्कि डमी घोड़े पर सवार है, जिसके पांव नहीं है और बिजली की मदद से यह दौड़ रहा है.

वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया और कहा कि यह बॉलीवुड की असलियत है. इंडस्ट्री से कंगना को बहुत कम सपोर्ट मिलता है लेकिन इस बार दो बड़ी हस्तियों ने सामने आकर कंगना का पक्ष लिया है.

अनुपम खेर और परेश रावल ने ट्रोलर्स को जवाब दिया. अनुपम ने ट्रोल करनेवाले शख्स का मुंह बंद करते हुए कहा, 'सेल्फमेड एक्ट्रेस के खिलाफ इस शख्स के मन में कितना जहर है, इस इसे कहते है 'अभिनय' मुर्ख. दुनिया के सारे एक्टर्स ऐसा करते है. यह उनका काम है. अपने हार्ड वर्क के लिए कंगना सदियों तक फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाएंगी. हालांकि उनका नाम लेने पर 15 मिनट के लिए तुम्हे पॉपुलैरिटी मिल गई है.'

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1099811273179627520

परेश रावल ने कहा, 'परेश रावल ने लिखा, 'इन मूर्खों को लगता है कि हॉलीवुड फिल्मों के सुपरमैन और बैटमैन असली में उड़ते हैं और यह कैमरा ट्रिक या सीजी इफेक्ट्स नहीं है.'

https://twitter.com/SirPareshRawal/status/1099892774093160448

Recommended

PeepingMoon Exclusive