By  
on  

राजकुमार राव ने 'गली बॉय' देख कहा 'आलिया शानदार प्रदर्शन से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ती हैं'

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर जोया अख्तर की 'गली बॉय' दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स का भी दिल जीत रही है! बता दें कि फिल्म की कहानी मुंबई के रहने वाले स्ट्रीट रैपर के जीवन पर आधारित है. ऐसे में फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम से जाने जानें वाले एक्टर राजकुमार राव ने भी फिल्म के फैंस की टीम को ज्वाइन करते हुए किरदारों को निभाने वाले स्टार्स की तारीफ की है.

पिछली रात फिल्म देखने के बाद राजकुमार राव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए गली बॉय की पूरी टीम की प्रशंसा की. हालांकि, आलिया के शानदार प्रदर्शन पर उनके कमेंट से साबित होता है कि वह उनके काम की कितनी बड़े प्रशंसक हैं. राजकुमार ने लिखा है "#GullyBoy एक मास्टरपीस है इनक्रेडिबल #ZoyaAkhtar द्वारा बनाई गयी. @RanveerOfficial, भाई मुराद एक बेंचमार्क प्रदर्शन है. @ aliaa08 तुम हमेशा अपने शानदार प्रदर्शन से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ती हो. @SiddhantChturv शानदार डेब्यू और FTII @MrVijayVarmayv से मेरा भाई तुम पर गर्व है, तुम फेनोमेनल थे."

https://twitter.com/RajkummarRao/status/1099970644819828736

फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त परफॉर्म कर रही है. रिलीज के 8 दिनों के अन्दर ही गली बॉय ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपने प्रोडक्शन बैनर एक्सेल फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive