By  
on  

कोचिंग की फीस के लिए भी नहीं थे पैसे,अब ऑस्कर के रेड कारपेट पर पहुंची हापुड़ की स्नेहा

सिनेमा के चाहने वालों और इसे समझ के जीने वालों के लिए, फिल्मों के लिए विश्व का सबसे प्रसिद्ध अवार्ड, एकेडमी अवार्ड्स का आयोजन 25 फ़रवरी को लॉस एंजेलिस में हुआ. इस अवार्ड समारोह में जहां हॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की वहीं हिन्दुस्तान के उत्तरप्रदेश के हापुड़ में रहने वाली लड़की स्नेहा भी इस समारोह में पहुंची. इसकी वजह है उनकी डॉक्युमेंट्री 'पीरियड इंड ऑफ सेंटेंस'.

आपको बता दें कि इस फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में ना सिर्फ शामिल किया गया था बल्कि फिल्म ने ऑस्कर भी अपने नाम किया. भले ही इस फिल्म को बनाने वाले विदेशी हों, लेकिन इस भारतीय लड़की ने फिल्म में शानदार और मुख्य अभिनय किया है.

आपको बता दें कि फिल्म की कहानी में पीरियड्स को लेकर भारतीय समाज में टैबू को दर्शाती है. इसी फिल्म के लिए स्नेहा ने हापुड़ से अमेरिका तक का सफ़र तय किया है. जहां, उन्हें क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्टाइलिस्ट लुक में देखा गया. स्नेहा पेशे से भी एक्ट्रेस नही हैं.

उनको इस फिल्म में काम मिलने का सफ़र भी बेहद दिलचस्प रहा है, एक लीडिंग मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार स्नेहा ने बताया कि ‘फिल्म में जिस संस्था के बारे में फिल्माया गया है मैं वहां पर काम किया करती थी,इसकी वजह थी कि मैं कोचिंग की फ़ीस भर सकूं. दरअसल मैं पुलिस में भर्ती होना चाहती थी.’

आगे स्नेहा ने कहा कि ‘जब मैं शुरू में संस्था में जुड़ी तभी मुझे इस फिल्म के बारे में पता चला, फिल्म वालों ने कहा काम करने को, पहले तो मुझे शर्म आ रही थी, फिर सोचा कि अगर मैं शर्म करूंगी तो काम कैसे चलेगा, इसलिए मैंने फिर हां कर दी.’

आगे बोलते हुए स्नेहा ने बताया कि ‘मैंने कभी नही सोचा था कि मैं अमेरिका जा पाउंगी, मैं तो कभी हापुड़ से दिल्ली तक नहीं गई थी.’ फिर क्या था स्नेहा के सपनों ने उड़ान भरी और वो डॉक्यमेंट्री की को प्रोड्यूसर के साथ लॉस एंजलिस भी पहुंच गयीं.

https://www.instagram.com/p/Btycxofhplw/?utm_source=ig_web_copy_link

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive