By  
on  

अरबाज खान ने किया खुलासा-'करीना कपूर खान नहीं 'दबंग 3' का हिस्सा'

सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और सुदीप स्टारर 'दबंग 3' में करीना कपूर खान के एक स्पेशल नंबर करने की अफवाहें कुछ समय से चल रही हैं. लेकिन अब अरबाज खान ने करीना कपूर को फिल्म के लिए एप्रोच किए जाने की न्यूज को गलत बताते हुए कहा हैं कि फिल्म के कास्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा सही समय पर की जाएगी. करीना इससे पहले 'दबंग 2' में 'फेविकोल' में नजर आई थी. जो एक बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था.

हाल ही में दबंग फ्रैंचाइजी की तीसरे फिल्म की न्यूज सामने आयी है, जिसमें सलमान खान, चुलबुल पांडे, सोनाक्षी सिन्हा, रज्जो और साउथ के एक्टर सुदीप विलेन के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल महीने से शुरू होने वाली है. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक कस्बे महेश्वर में इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग होगी. फिर वहां से टीम मुंबई लौटेगी. इसे स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल में चार महीने की अवधि के लिए शूट किया जाएगा.

फ्रैंचाइजी के निर्माता अरबाज खान, जिन्होंने पहली दो किश्तों में चुलबुल पांडे के भाई मक्खी की भूमिका निभाई है, उन्होंने इस न्यूज को कन्फर्म किया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive