By  
on  

'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' की फ‍िज‍िकल ट्रेन‍िंग पर बोले सैफ- बहुत कठ‍िन था

सैफ अली खान 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' में विलेन का किरदार निभा रहे है. एक ऐतिहासिक फिल्म करने में मानसिक तैयारी के साथ- साथ शारीरिक तैयारी भी बहुत जरुरी होती है, क्यूंकि फिक्शन फिल्मों की तुलना में वॉर बेस्ड फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस बहुत अलग होते है. तलवारबाजी करना, भाला चलाना, घोड़े पर सवार होकर युद्ध लड़ना, ये सब फिजिकल तैयारियां होती है. सैफ अली खान के लिए शारीरिक रूप से फिल्म की तैयारी करना मुश्किल हो रहा है.

फिल्म में सैफ उदयभान राठौर का किरदार निभा रहे है, जो राजपूत मिलिट्री अफसर होते हैं और औरंगज़ेब आर्मी की सेवा करते है. मिड डे के अनुसार सैफ ने कहा, 'अपने किरदार को समझने के लिए वह स्क्रिप्ट पर ज्यादा ध्यान दे रहे है. जैसा कि यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म है तो मुझे पतला दिखना है. सच यह है कि इस फिल्म के लिए फिजिकल तैयारी बहुत जरुरी है.'

एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि फिल्म में वीएफएक्स का बहुत काम है. पहले मैं इस बात को लेकर थोड़ा डरा हुआ था लेकिन बाद में पता चला कि निर्देशक ओम राउत का वीएफएक्स में हाथ काफी तगड़ा है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive