14 फरवरी को जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंक हमले के बाद देश पाकिस्तान से बदले की आग में झुलस रहा था. लोग केंडल मार्च और प्रदर्शन करके सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे थे.
हमारी सरकार भी कहां हाथ पर हाथ रखकर बैठनेवालों में से थी. भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का कड़ा जवाब दिया है. मंगलवार सुबह 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने PoK में घुसकर एयर स्ट्राइक की. वायुसेना के मिराज विमानों ने बालाकोट और मुजफ्फराबाद के पास मौजूद आतंकी लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया. मोदी सरकार की तरफ से लिए गए इस कड़े एक्शन की बॉलीवुड ने तारीफ की है. अक्षय कुमार,अनुपम खेर, अशोक पंडित, परेश रावल, अशोक पंडित, मुग्धा गोडसे, अभिषेक बच्चन और अजय देवगन जैसे तमाम सितारों ने वायुसेना को सलाम किया है.
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, 'हवं की शुरुआत हो चुकी है. 26 फरवरी को मिराज 2000 इंडियन फाइटर ने LOC पारकर आतंकियों के लॉन्च पैड पूरी तरह तबाह कर दिए. Pok में हमला हुआ जो कि हमारा है इसलिए ऑफ़ कंट्रोल पार नहीं की. वंदेमातरम. अशोक पंडित ने एक और ट्वीट कर लिखा, 'चुन चुन के मारेंगे.'
https://twitter.com/ashokepandit/status/1100233630201262083
अक्षय कुमार जो हमेशा से भारत के जवानों के लिए प्यार बरसाते रहे है. उन्होंने भी ट्वीट कर भारत सरकार बी और भारतीय जवानों की तारीफ़ की.
https://twitter.com/akshaykumar/status/1100271349954764803
अजय देवगन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'ताकतवर से टकराओगे तो चूर-चूर हो जाओगे. इंडियान एयर फोर्स को सैल्यूट.'
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1100251964472999936
https://twitter.com/rannvijaysingha/status/1100257250256527360
https://twitter.com/imbhandarkar/status/1100260907374895104
https://twitter.com/itsBhushanKumar/status/1100261440940924928
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1100235459744227334
https://twitter.com/SirPareshRawal/status/1100239182960545794
https://twitter.com/TusshKapoor/status/1100241091683667969
https://twitter.com/mallikasherawat/status/1100249920005521414
https://twitter.com/kkundrra/status/1100248223015464960
https://twitter.com/mugdhagodse267/status/1100251845086330880
https://twitter.com/karantacker/status/1100250587030011904