26 फरवरी की सुबह हर न्यूज़ चैनल पर भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंप को नस्ट करने की खबर चलने लगी. जैसे- जैसी दिन गुजरने लगा सोशल मीडिया पर हर कोई वायुसेना के शौर्य पर प्रतिक्रिया देने लगा.
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'ग़दर' का निर्देशन कर चुके अनिल शर्मा ने भी एक्सक्लुसिवली पीपिंग मून से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया रखी. अनिल ने कहा, 'आज तेरवां दिन है पुलवामा हमले का, इससे बेहतर श्रद्धांजलि क्या हो सकती है.' तेरवें दिन मरनेवाले के सभी रिश्तेदारों और पड़ोसियों को बुलाकर खाना खिलाया जाता है. एक तरह से उसे श्रद्धांजलि दी जाती है, जिससे उसकी आत्मा को शांती मिले.
बता दें, अनिल शर्मा ने 'द हीरो- लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' और 'जीनियस' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.
क्या हुआ 26 फरवरी की सुबह
भारतीय वायु सेना ने 12 मिराज विमानों के जरिए पकिस्तान में तकरीबन 21 मिनट तक बमबारी की. 3. 45 मिनट पर इस स्ट्राइक को अंजाम दिया गया. सूत्रों के अनुसार भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम बरसाए. इस जवाबी कार्यवाई में 200 से 300 आतंकवादी मारे गए हैं.