By  
on  

K3G की एक्ट्रेस मालविका राज डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिंजिन्ग के साथ करेंगी स्क्रीन शेयर

बॉलीवुड में पिछले साल से ही स्टारकिड्स के डेब्यू करने का सिलसिला जोरोशोरों से शुरू हो गया है, जो इस साल भी देखा जा सकता है. बता दें कि इस साल करण जौहर की फिल्म 'कभी ख़ुशी कभी गम' में नन्ही 'पू' का किरादर निभा चुकी मालविका राज जो दिग्गज अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी है, वह बॉलीवुड के जानेमाने विलेन डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिंजिन्ग के साथ फिल्म ‘स्कॉड’ से बॉलीवुड में बतौर लीड स्टार डेब्यू करने वाली हैं.

‘स्कॉड’ धमाकेदार एक्शन, इमोशंस और थ्रिल से भरपूर होगी, जिसमे आप रिंजिन्ग को एक्शन का तड़का लगाते हुए देखेंगे. बात करें फिल्म की तो इसकी कहानी एक छोटी बच्ची के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो किसी तरह की साजिश का शिकार बन जाती है. रिंजिन्ग और मालविका के इस डेब्यू फिल्म को ज्योति कपूर दास डायरेक्ट करने वाली है. साथ खास बात आपको बता दें कि बतौर डायरेक्टर ज्योति की भी यह पहली फीचर फिल्म होगी.

इंडस्ट्री में अनन्या पांडे की बढ़ती मांग!

बेटे रिंजिन्ग के डेब्यू फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए डैनी ने कहा था, "मैं आपको बता दूं कि रिंजिन्ग ने अपने डेब्यू के लिए मुझसे किसी प्रकार की मदद नहीं ली है. फिल्ममेकिंग बहुत बड़ा काम होता है और हम कलाकार उसका छोटा सा हिस्सा होते हैं. मुझे उम्मीद है कि रिंजिंग इंडस्ट्री में अपनी जगह तलाश लेंगे और जो काम वो करने जा रहे है उसके साथ पूरा न्याय करेगा. स्कॉड एक अच्छी थ्रिलर होगी, जिसमें हंसी और इमोशन का जबरदस्त तड़का लगा होगा."

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive